जनसंख्या, स्कूलों, अधिकारियों व शिकायत से लेकर अटल केंद्र तक हर जानकारी ऑनलाइन

जनसंख्या, स्कूलों, अधिकारियों व शिकायत से लेकर अटल केंद्र तक हर जानकारी ऑनलाइन

Bhaskar News Network | Last Modified - Jan 15, 2018

 

गांव-गांव को डिजिटल करने और गांव से जुड़ी शिक्षा, रोजगार, विकास, शिकायत करने, स्कूलों, टीचरों व अधिकारियों की नंबर...
गांव-गांव को डिजिटल करने और गांव से जुड़ी शिक्षा, रोजगार, विकास, शिकायत करने, स्कूलों, टीचरों व अधिकारियों की नंबर सहित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की अनूठी शुरुआत सवाईमाधोपुर के पांच गांवों से हुई है। स्थानीय विधायक दीया कुमारी की निगरानी में उनके आईटी व सोश्यल मीडिया का काम देख रहे वेब डवलपर हरि मरमट ने सवाईमाधोपुर के जटवाड़ा कलां, खिरचीपुर, कुंडेरा, खिरनी व मलारना डूंगर के गांव मकसूदनपुरा की अलग वेबसाइट तैयार की है। फिलहाल रणथंभोर के पास स्थित गांव चकेरी की वेबसाइट की कोडिंग जारी है। जहां जिला स्तर की वेबसाइट पर जिले की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, अलग-अलग विभागों के डेटा सहित राजस्व संबंधी पूरी जानकारी मिलती थी, ठीक उसी तरह गांव स्तर की इन वेबसाइटों पर गांव से जुड़े ये सारे तथ्य समेटकर एक वेबपेज पर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सवाईमाधोपुर के सभी गांवों की वेबसाइट बनाई जाएगी, उसके बाद जयपुर के भी चुनिंदा गांव की जानकारी जुटाकर उनकी भी गांव स्तर पर की वेबसाइट बनाई जाएगी। 

एक-एक जानकारी प्रामाणिक : वेबसाइट पर डाले जाने वाले तथ्य पहले सभी दफ्तरों से जुटाए जाते हैं, साथ ही जनसंख्या, नई योजना संबंधी जानकारी सचिव से ली जाती है। इसके अलावा संबंधित अधिकारी से प्राप्त आंकड़ों की पुष्टि करने के बाद ही वेबसाइट पर पोस्ट की जाती है। 

यह जानकारी है हर गांव की वेबसाइट पर 
 जनसंख्या, पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग, जो हर महीने-डेढ़ महीने में अपडेट होती है। 

 गांव की भौगोलिक व आर्थिक स्थिति, कारोबार व रहन-सहन। 

 सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी और भविष्य की विकास की योजनाएं। 

 स्कूल, प्राइवेट व सरकारी, समय, संख्या व पते के साथ। 

 स्कूलों में छात्र संख्या, टीचरों की संख्या, टीचरों के नाम व नंबर। 

 जलदाय, बिजली, सिंचाई, शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों और सरपंच, सचिव, विधायक के नाम व नंबर। 

 अटल सेवा केंद्र व सरकारी योजनाओं की जानकारी, साथ ही योजना का लाभ कैसे लें इसकी जानकारी।

**************

 

Comments

Popular posts from this blog

SACRED GROVES AS COMMONS: THE SACRED AND SECULAR IN PEOPLE’S DOMAIN

Seed Sovereignty

Sacred, a way of life